कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर व विशाल भण्डारे का आयोजन होगा
सोनीपत, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। Mahadev Roti Bank Society का शुभारंभ 20 अप्रैल 2025 को महम रोड़ गोहाना नजदीक देवी लाल नगर में किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मैनपाल उर्फ चोनू पहलवान मदीना अध्यक्ष महादेव रोटी बैंक सोसायटी गोहाना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ अरविन्द कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, अतिविशिष्ट अतिथि महंत स्वीटी किन्नर गोहाना होगें जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा करेगें।
मैनपाल उर्फ चोनू पहलवान मदीना ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुन्दर सांगवान, अमित पहलवान सरपंच मदीना, मुकेश जाजी, दिपेन्द्र मलिक, सुरेन्द्र चौहान, हर्ष छिक्कारा, अमन दिलावर, दीपक, अनिल यादव, सत्यवान, रोहताश, विनोद नम्बरदार, मटरू दिलवार, बिजेन्द्र, अक्षय ठाकुर, सोनू, वजीर मदीना, अमन, कुलदीप न्यात, अवतार, पाना, कमल वर्मा, सोनू सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेगें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यों की स्वागत कमेटी मैनपाल उर्फ चोनू पहलवान (मदीना) की अध्यक्षता में गठित की गई। महादेव रोटी बैंक सोसायटी महम रोड़ ताऊ देवी लाल नगर नजदीक शिव मन्दिर गोहाना द्वारा सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों, समाज सेवकों को सोसायटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।