नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने lok sabha election 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 16 राज्यों और दो यूनियन टेरेटरी के 195 उम्मीदवार शामिल हैं। इसमें दिल्ली भी शामिल है केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली की सात सीटों में से पांच पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट से यह साफ हो गया है कि भाजपा के कुछ सिटिंग सांसदों के टिकट भी कटे हैं।
बीजेपी ने जिन पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं उनमे से चार नए चेहरे हैं। इससे साफ़ जाहिर है की दिल्ली में पार्टी किसी भी सूरत में जोखिम नहीं उठाना चाहती। चुनाव के समय में उम्मीदवार के बाग़ी होने की स्थिति में पार्टी को बगावत से निपटने के लिए भरपूर समय मिल मिल जायेगा। हालंकि पार्टी में बगावत की कम ही गुंजायइस हैं। जो की पिछले विधानसभा चुनावों में राजस्थान और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदल कर देख लिया है।
दिल्ली की सात में से पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी टिकट बचाने में सफल रहे।
अन्य चार नई दिल्ली से केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से डा. हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का टिकट कट गया है।
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को भी मिला टिकट
नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री बांसुरी स्वराज, चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिणी दिल्ली से दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से पूर्व महापौर कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नई दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, आदरणीय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री @blsanthosh… pic.twitter.com/mkYDufDm9Y
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) March 2, 2024
अभी गंभीर की सीट पर नहीं हुआ उम्मीदवार का एलान
पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं।
यहां से किसी नए उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंसराज हंस का भी टिकट कटने की बात कही जा रही है।
ये हैं दिल्ली के पांच उम्मीदवार
चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी, उत्तरी पूर्वी से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
ये हैं मौजूदा सांसद,
चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, पश्चिमी दिल्ली से परवेश साहिब सिंह वर्मा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation