चंडीगढ़, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने उचाना में डीएपी खाद लेने गए किसानों पर किए गए लाठीचार्ज (Lathi charge on farmers) की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि पिछले दस सालों से जब से बीजेपी की सरकार हरियाणा में आई है, तब से किसानों के ऊपर जुल्म किए जा रहे हैं। बीजेपी सरकार में न तो किसानों को खराब फसल का मुआवजा दिया जा रहा है, न ही खराब हुई फसलों की बीमा की रकम दी जा रही है।
और अब वहीँ जहाँ सरकार अपने आपको किसान हितेषी बताने में पूरा जोर लगा रही है, उनको खाद भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। और उलटे खाद के लिए जा रहे किसानो को लाठियों से पीटा जा रहा है। अभय चौटाला ने कहा कि हर साल खाद की किल्लत करके ब्लैक में खाद बेची जाती है। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध न करवाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वैसे तो किसान हितैषी होने का नाटक करती है।
लेकिन वास्तव में हमेशा से किसान विरोधी रही है। किसानों को कैसे प्रताड़ित करें, उन्हें कैसे लाइन में खड़ा रखें और कैसे किसान अपने खेत में न जा सके, कैसे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकें। उसके लिए हर संभव प्रयास करती है। आज हालात यह है कि खाद ब्लैक में खरीदना हो तो कोई कमी नहीं है लेकिन किसानों को मिल नहीं रही। किसान को आर्थिक रूप से कैसे कमजोर किया जाए।
उसके लिए बीजेपी सरकार ने खाद के बैग का वजन भी कम कर दिया, कीमत भी बढ़ा दी और किल्लत भी कर दी। उन्होंने कहा कि एक तो किसानों को खाद कम मिल रही है, ऊपर से किसानों को खाद के साथ नैनो यूरिया, सल्फर, जिंक समेत अन्य सामान भी जबरदस्ती बेचा जा रहा है।
किसानो ने बताया कि जिले में डीएपी की भारी किल्लत है। किसानों को एक आधार कार्ड पर 3 से 4 कट्टे ही मिल रहे हैं। उचाना मंडी में शनिवार को किसान डीएपी लेने के लिए सुबह से कतार में खड़े थे। लेकिन, भीड़ बढ़ती देखे खाद केंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ किसान घायल हो गए।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation
- भाजपा की तो जाण की घंटी बाज गी, 2024 मै कांग्रेस सरकार बणेगी: हुड्डा
- Date
- April 2, 2023
- In relation to
- Similar post
- ढेंचा बीज पर किसानों को मिलेगी 80 प्रतिशत सब्सिडी, 4 अप्रैल तक करें आवेदन
- Date
- March 11, 2023
- In relation to
- Similar post
- Strict action on farmers, पराली जलाने पर 45 पर जुर्माना, 3 पर केस दर्ज
- Date
- October 27, 2024
- In relation to
- हरियाणा