कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या की घटना के खिलाफ आज आठवें दिन भी दिल्ली में एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इस वजह से सोमवार को लगातार आठवें दिन अस्पतालों में ओपीडी व नियमित सर्जरी प्रभावित रहेगी।
निर्माण भवन के बाहर ओपीडी सेवा
इस बीच एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) व दिल्ली के सभी मेडिकल कॉलेजों के आरडीए द्वारा मिलकर सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के लिए बनाई गई एक्शन कमेटी ने निर्माण भवन के बाहर सोमवार 11 बजे से ओपीडी चलाने का फैसला किया है। लिहाजा, एम्स आरडीए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्यालय निर्माण भवन के बाहर ओपीडी चलाने की स्वीकृति मांगी है। एम्स आरडीए ने कहा कि संस्थान के मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, पीडियाट्रिक, नेत्र विज्ञान, आर्थोपेडिक्स सहित 36 विभागों के रेजिडेंट डॉक्टर निर्माण भवन के बाहर ओपीडी लगाएंगे और मरीजों का इलाज कराएंगे। इस तरीके से डॉक्टरों ने विरोध का एक नया तरीका निकाला है, लेकिन रेजिडेंट डॉक्टर अस्पतालों की ओपीडी में सेवा नहीं देंगे।
12 अगस्त से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल
उल्लेखनीय है कि रेजिडेंट डॉक्टरों ने 12 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी। इसके बाद से हड़ताल लगातार जारी है। वे केंद्र सरकार से डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही सरकार से अध्यादेश लाकर इसे लागू करने की मांग कर रहे हैं।
NEWS SOURCE Credit : jagran
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation