फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। सैक्टर 21बी स्थित Jiva Public School में विद्यालय का 30वाँ स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रत्येक कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ.साथ शिक्षाप्रद संदेश का समावेश रहा। कार्यक्रम में कलाए संस्कृतिए संगीतए शिक्षा और मनोरंजन का अद्भुत सामन्जस्य दिखा। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक ढंग से दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बैंड ग्रुप ने बड़े ही सुन्दर ढंग से विद्यालय के सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जीवा शिक्षण संस्थान में छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।
छात्रों ने विद्यालय के प्रारंभ से लेकर अभी तक की सारी उपलब्धियों को बहुत सुंदर गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रों ने एक सुंदर लघु नाटिका का भी मंचन किया। कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के सभी होनहार छात्रों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इस वर्ष जीवा स्कूल की एक विशेष उपलब्धि यह भी रही की, विद्यालय के पंद्रह होनहार छात्रों ने गोवा में आयोजित रोबोटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भी अपना शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि जीवा स्कूल की स्थापना का उद्देश्य समाज और देश को एक नई दिशा देना एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। छात्र जीवा के पद्धतियों को अपनाए और एक स्वस्थए संपन्नए व शांतिप्रिय समाज के निर्माण करने का प्रयास करें। उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान ने भी सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएँ दी।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation