फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Maharashtra Mitra Mandal ने गाँधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में एक स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया जिसमे बड़ी संख्या में कॉलोनी वासियों ने स्वास्थ जाँच करवाई। विदित हो की महाराष्ट्र मित्र मंडल श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में बड़ी धूम धाम से मना रहा है। मंडल ने हेल्थ चेकअप का आयोजन सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से किया।
महाराष्ट्र मित्र मंडल के सदस्य प्रवीन राठोड ने सभी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का सन्देश देते हुए कहा की, सभी को सुबह योग जरुर करना चाहिए। जिससे शरीर तंदुरुस्त रहता है, बाहर का चाईनिज़ खाना कम से कम या तो खाना ही नहीं चाहिए जो की शरीर पर दुष्प्रभाव डालता है। हेल्थ चेकअप कैंप में कुल 50 लोगों ने अपनी जाँच करवाई। इसमें टीबी बीपी शुगर समेत कई तरह की बीमारियां शामिल रही।
संस्था के सदस्यों ने मेडिकल जाँच के लिए सर्वोदय हॉस्पिटल से आई पूरी टीम का स्वागत किया कार्यक्रम में मंडल के माधव रामचन्द्र वैद्य, राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि वैद्य, प्रवीन राठौड़, विनय पांचाल, शेखर पाल, अक्षय, रोहित, भावना पांचाल, सुरेखा भारद्वाज, कर्ण शर्मा एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र मित्र द्वारा आयोजित भजन संध्या में झूमे भक्त
मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव गांधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मनाया जा रहा है। मंडल ने शनिवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में महेंद्र मखीजा एंड टीम द्वारा प्रस्तुत दी गई, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की वंदना द्वारा की गई जो की महेंद्र मखीजा द्वारा प्रस्तुत की गई। फिर भारत भूषण ने जय हो तुम्हारे लाल गोरी प्रस्तुत किया, इसके बाद कपिल नागर ने राधे राधे श्याम मिलादे भजन प्रस्तुत किया।
भजन संध्या का भक्तजनों खूब आनंद लिया। महेंदर मखीजा ने गणपति राखो मेरी लाज भजन प्रस्तुत किया एवं अंत में चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है और हे माँ मुझको ऐसा घर दो सुंदर भजन की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम के अंत में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि वेद्य एवं यशवंत पांचाल द्वारा सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation
One Response
Nice job