फरीदाबाद (सरूप सिंह)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े तेवर दिखाए हैं। फरीदाबाद में बजट पूर्व परामर्श बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अपराध पर लगाम नहीं लगी, तो संबंधित अफसरों को डिमोशन (पदावनति) का सामना करना पड़ेगा।

लापरवाही पर अब खैर नहीं मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ नीचे नहीं आएगा, वहां के थाना प्रभारियों और यहां तक कि एसपी स्तर के अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।
नशे और अपराध पर जीरो टॉलरेंस सीएम सैनी ने कहा, “हरियाणा पुलिस एक सक्षम बल है, लेकिन अगर कहीं नशा बिक रहा है या अपराध बढ़ रहा है, तो अधिकारियों को आत्ममंथन करना होगा।” उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी एसी कमरों से बाहर निकलें, स्थिति की समीक्षा करें और अपराधियों पर नकेल कसें।
महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब कोई महिला किसी अवैध गतिविधि या असुरक्षा की शिकायत करती है, तो पुलिस को तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को क्राइम और नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को कड़ा संदेश सीएम का यह बयान उन अधिकारियों के लिए खतरे की घंटी है जो कानून-व्यवस्था को लेकर सुस्त रवैया अपनाए हुए हैं। सरकार का संदेश साफ है—या तो परफॉरमेंस सुधारें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
