[gtranslate]

लोकसभा क्षेत्र की जनता का सदैव ऋणी रहूंगा: Ch Mahendra Pratap

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। फरीदाबाद -पलवल लोकसभा चुनावों में फरीदाबाद से भाजपा को चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी Ch Mahendra Pratap ने गदपुरी में विशाल धन्यवाद जनसभा का आयोजन किया। इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता शामिल हुये। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के नेता विजय प्रताप द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सभी नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी Ch Mahendra Pratap की टिकट की घोषणा देर से होने के चलते केवल पंद्रह-बीस दिन ही मिलने के बाद भी सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट चुनाव लड़े और चौधरी महेंद्र प्रताप का मजबूती से साथ दिया। धन्यवाद जनसभा को संबोधित करते हुए पलवल से विधायक रहे सुभाष चौधरी ने कहा कि इन चुनावों में सामने वाले प्रतिद्वंदी को पसीने आ गए।

फरीदाबाद लोकसभा चुनावों में गुर्जर को कड़ी टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी Ch Mahendra Pratap ने अपने धन्यवाद संबोधन में कहा कि उम्मीद के मुताबिक हथीन से बदरपुर बॉर्डर तक मतदाताओं ने खुल कर साथ दिया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद -पलवल लोकसभा चुनाव में अपार जन सर्मथन के लिए फरीदाबाद पलवल की जनता का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं वह जनता का सैदव ऋणी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए था। इससे पूर्व भी विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 75 पार का नारा दिया था लेकिन वह भी लोगों को भ्रमित करने के लिए दिया गया था लेकिन अब जनता इस तरह के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा अगला समय कांग्रेस का है आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बहुमत के साथ आएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने चुनाव में उनका जो साथ दिया है। वे फरीदाबाद की जनता के ऋणी रहेंगे। उन्होंने सभी लोगों का चुनाव में जी तोड मेहनत करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता से आहवान किया कि अबकी बार विधानसभा में कांग्रेस का इतिहास रच दो।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version