[gtranslate]

सहकारिता से होगा हरियाणा समृद्ध, क्षेत्र के लगभग 2000 कार्यकर्ता सहकार भारती संगठन से जोड़े जायेंगे

गुरुग्राम, (सरूप सिंह)। सहकारीजन तथा सहकारिता क्षेत्र का एकमात्र राष्ट्रव्यापी संगठन सहकार भारती का 2 दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग लक्ष्मणराव इनामदार सहकारी संस्थान, गुरुग्राम में संपन्न हुआ। एनसीडीसी के सहयोग से आयोजित इस प्रान्त प्रशिक्षण वर्ग में हरियाणा के सभी जिलों से चयनित महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और विभिन्न विषयों पर 11 सत्रों के माध्यम से लगभग 20 घंटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रतिभागियों ने नबार्ड, हर्कोफेड आदि से सम्बंधित कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा पैक्स, सहकारी ऋण प्रणाली, डेरी, स्वयं सहायता समूह आदि कई विषयों का अध्यन किया। वर्ग का उद्घाटन सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं लिनाक के महानिदेशक डॉ मनोज ने किया। सहकार भारती के संरक्षक दीनानाथ ठाकुर राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर एवं बुनकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख अनंत कुमार मिश्र ने भी अपने अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा किये और उन्हें संस्कार युक्त सहकार के भाव का बोध कराया।

वर्ग के पहले दिन हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा की यह सुखद सहयोग है कि भारत सरकार और केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने जिस दिन राष्ट्र को सहकारी निति समर्पित की है उसी दिन यहाँ हरियाणा के हमारे सहकारी जन सहकारिता आन्दोलन का नेतृत्व करने के लिए संकल्पित हो रहे हैं।

डॉ अरविन्द शर्मा ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा पैकस को सशक्त करने के लिए प्रारंभ 54 पहलों की चर्चा की।

उन्होंने कहा की सहकार भारती के कार्यकर्ता बहुत कर्मठ हैं और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अपने क्षेत्र में सहकारिता आन्दोलन को पुनरजीवित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सहकारिता मंत्री ने सबको आश्वस्त किया की वह और उनका मंत्रालय जनमानस की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए कठोर परिश्रम कर रहे हैं तथा राज्य के सहकारिता क्षेत्र का कायाकल्प और हरियाणा में सहकार से समृद्धि के संकल्प को सहकार भारती के साथ मिलकर पूर्ण करेंगे।

अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन लगभग 60 कार्यकर्ताओं को संगठन में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व दिए गए और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सहकारिता आन्दोलन को विस्तार देने के लिए त्रि-वार्षिक कार्ययोजना बनायी। प्रदेश महामंत्री डॉ सौरभ भीष्म ने सभी से व्यापक चर्चा के उपरांत यह घोषणा की कि आगामी 2 साल में संगठन द्वारा प्रान्त, विभाग और जिले स्तर पर लगभग 100 कार्यक्रम कर जनजागरण किया जायेगा।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर ने भी सभी को संगठन से सम्बंधित विषयों से अवगत कराया तथा कार्यकर्ताओं को समाज के प्रति उनके दायित्व का बोध कराते हुए और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोसाहित किया। हरियाण से सहकारिता क्षेत्र के कई बड़े चेहरे सहकार भारती के दयित्वान कार्यकर्ता बनने के लिए आगे आए इस पर उन्होंने प्रसन्नता भी व्यक्त की।

जाते जाते उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में एक प्रदेश स्तरीय भव्य सम्मलेन और केन्द्रीय सहकारी बैंकों का एक राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 3 महीने के भीतर हरियाणा में आयोजित करने का लक्ष्य दिया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकारा। अंत में प्रदेश अध्यक्ष राजवीर गोदारा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं से सहकार संस्कार को आत्मसाध लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्षेत्र में जुट जाने का सन्देश दिया।

कार्यक्रम में सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष कँवल सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री मोहित पाठक, सह-महिला प्रमुख तृप्ति शेओरान भी उपस्थित रहे ।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version