[gtranslate]

Haryana Election 2024: फरीदाबाद की छह विधानसभा से 64 उम्मीदवार मैदान में, 07 प्रत्याशियों ने किए नामांकन वापिस

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के लिए 07 निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद चुनावी मैदान में 85 -पृथला विधान सभा से 13, 86-एनआईटी विधान सभा से 13, 87- बड़खल विधान सभा से 09, 88- बल्लभगढ़ विधान सभा से 08, 89- फरीदाबाद विधान सभा से 08 और 90- तिगांव विधानसभा से 13 उम्मीदवार, कुल मिलाकर सभी छह विधानसभाओं से अब कुल 64 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। जिन्हें आज भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृत चुनाव चिन्ह आवंटन किए गए है।

जिसमें 85- पृथला विधान सभा से 13 प्रतियाशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को उनके पार्टी के निशान दिए गए हैं। जिनमें आम आदमी पार्टी से कौशल शर्मा को झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रघुवीर सिंह तेवतिया को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से टेकचंद शर्मा को कमल का फूल शामिल हैं।

आजाद उम्मीदवारों व् गैर मान्यता प्राप्त दलों केउम्मीदवारों को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से गिर्राज जाटोला को केतली, समता पार्टी से मुकेश को बैटरी टॉर्च और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जितेंदर कुमार को ऑटो रिक्शा, नयन पाल रावत को कैंची, बिजेंद्र सिंह एडवोकेट को कांच का गिलास, समय सिंह को गैस सिलेण्डर, दीपक डागर को बल्ला, अबदुत नाथ को सेब, राहुल को ब्लैक बोर्ड का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

इसी प्रकार 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल लोकदल से नागेन्द्र भड़ाना को चश्मा, जननायक जनता पार्टी से हाजी करामत अली को चाबी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से नीरज शर्मा को हाथ, आम आदमी पार्टी से रवि डागर को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से सतीश कुमार फागना को कमल का फूल आवंटित किये गए।

गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवारों को पोलिटिकल टीम इंडिया से धीरज कुमार को बैट्समैन, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से मनीष को बैटरी टॉर्च, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी से राम प्रताप गौड़ को नारियल फार्म, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से विनोद सिंह को खाट तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जितेंदर कुमार को गैस सिलिंडर, रविंद्र गुप्ता को छड़ी, राजकुमार को प्रेशर कुकर और रंजोत को क्युब का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

87- बड़खल विधान सभा किसी भी प्रत्याशी ने नामंकन वापस लिया और 09 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में जननायक जनता पार्टी से परविंदर सिंह को चाबी, आम आदमी पार्टी ओम प्रकाश वर्मा को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश अदलखा को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय प्रताप को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से मनोज चौधरी को हाथी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न : भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमल बाली को बाँसुरी, बुलंद भारत पार्टी से प्रेमचंद गौड़ को गैस सिलिंडर तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बलकीर अख्तर को सेब, आबिद खान को टूयूब लाइट का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

इसी तरह 88- बल्लभगढ़ विधान सभा से 08 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से पराग शर्मा को हाथ , भारतीय जनता पार्टी से मूलचंद शर्मा को कमल, आम आदमी पार्टी से रविंद्र फौजदार को झाड़ू, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न अखिल भारतीय किसान मजदुर पार्टी से अतुल बैटरी टॉर्च तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वंदना सिंह को रूम कूलर, अधिवक्ता ब्रह्मा प्रकाश को नागरिक, शारदा राठौर को गैस सिलेण्डर, राव राम कुमार को सेब का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

इसी प्रकार 89- फरीदाबाद विधान सभा से 08 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल लोकदल से नरेंद्र पाल सिंह बघेल को चश्मा, आम आदमी पार्टी से प्रवेश मेहता को झाड़ू, इंडियन नेशनल कांग्रेस से लखन सिंगला को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से विपुल गोयल को कमल और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आदर्श बाल्याण को कंप्यूटर, मनोज दुरेजा को एयर कंडीशनर, राकेश कपिल डागर को वाटर टेंक, विजय कृष्ण को केतली नामांकन पत्र सही पाए जाने पर मंजूर हुआ है।

इसी प्रकार इसी प्रकार 90- तिगांव विधान सभा से किसी भी प्रत्याशी ने नामंकन वापस नहीं लिया और 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में आम आदमी पार्टी से आभास चन्देला को झाड़ू, जननायक जनता पार्टी से टीका राम को चाबी, भारतीय जनता पार्टी से राजेश नागर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रोहित नागर को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से लाल चंद शर्मा को हाथी का निशान दिया गया।

गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल और आज़ाद उम्मीदवारों को अखिल भारतीय मानवतावदी पार्टी से राम बहादुर को हेलमेट, किसान संघर्ष मजदुर पार्टी से शिव नारायण दुबे को गन्ना किसान, समता पार्टी से सोमेश्वर सिंह बैटरी टॉर्च और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गिर्राज शर्मा को गैस सिलिंडर, ललित नागर को नारियल फार्म, पंडित सुबाष चंद दुबे गोरखपुरी को ऑटो रिक्शा, ललित नागर को हाथ गाड़ी, संदीप मेहता को रोड रोलर का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content