फरीदाबाद, (सरुप सिंह)। Haryana assembly election: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में राजेश नागर ने नामांकन भरने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी से शुरू कर दिया है राजेश नागर ने अपने क्षेत्र में दर्जन भर गांव में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के अपील की। नगर ने तिगाव विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव रायपुर कला में जाकर चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर गांव के पंच सरपंच और अन्य अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राजेश नगर का गांव में पहुंचने पर पगड़ी पहनकर स्वागत किया, और दोबारा विधानसभा में भेजने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नागर ने ग्रामीणों से कहा कि जिस प्रकार अन्य आप लोगों ने 2019 में तिगांव को अपने मतदान से पहले नंबर पर पहुंचा था उसी प्रकार 2024 में भी पहुंचना है। ताकि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। राजेश नागर ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा मतदान करना है, और प्रदेश में भाजपा को मजबूत करना है।
इस मौके पर ना गर ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील भी की ना गर ने कहा कि 5 अक्टूबर को सबसे पहले मतदान उसके बाद जलपान करना है। भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर ने कहा कि हम सब की जाती भारतीय है और हम सब को भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। जिस प्रकार आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है उसी प्रकार प्रदेश में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानी है और प्रदेश में हो रहे विकास को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation