[gtranslate]

Union budget से पहले आई गुड न्यूज, नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में हुआ इजाफा,

केंद्र सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट (Union budget) से पहले शानदार खुशखबरी मिली है। चालू वित्त वर्ष में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 19.54 प्रतिशत बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। कॉरपोरेट कंपनियों की तरफ से अधिक एडवांस टैक्स के भुगतान के कारण इसमें वृद्धि हुई है। अग्रिम कर की पहली किस्त (15 जून तक) 27.34 प्रतिशत बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपए हो गई। इसमें 1.14 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पोरेशन इनकम टैक्स (CIT) और 34,470 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत आयकर (PIT) शामिल है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई, 2024 तक 5,74,357 करोड़ रुपए के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 2,10,274 करोड़ रुपए का सीआईटी और 3,46,036 करोड़ रुपए का पीआईटी शामिल है। वहीं, सिक्योरिटीज ट्रांसकेशन टैक्स (STT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 16,634 करोड़ रुपए का योगदान दिया।

बता दें कि पिछले साल इसी अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 4,80,458 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2024-25 में 11 जुलाई तक 70,902 करोड़ रुपए के रिफंड भी जारी किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान जारी किए गए रिफंड से 64.4 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-जुलाई 11 के दौरान डायरेक्ट टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन (रिफंड के लिए एडजस्मेंट से पहले) एक साल पहले की अवधि में 5.23 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 6.45 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 23.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content