फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Election Commission of India की हिदायतों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार और तिगांव विधानसभा के AERO SVEEP कम सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में भतौला की हरिजन चौपाल में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोकसभा के चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि जेआरसी, एसजेएबी सदस्यों और अध्यापकों ने हरिजन चौपाल भतौला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एकत्रित हुए। जहां प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने चौपाल पर एकत्रित होकर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 25 मई को लोकसभा के चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के लिए लोकसभा उम्मीदवार को चुनने के लिए जागरूक किया।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा इस बार नए मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि वे सभी मतदाता बूथ पर आकर मतदान करें। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नए वोटर्स एवं अन्य सभी वोटर्स को 25 मई को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला सहित अन्य प्रोग्राम मार्च 2024 से निरंतर चलाए जा रहे हैं।
जागरूकता अभियान में प्राचार्य मनचंदा, अध्यापिका सोनिया जैन, सरिता, सुशीला बेनीवाल सहित अन्य प्राध्यापकों ने मतदाता जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक तैयार करवाने में सराहनीय सहयोग प्रदान किया। वहीं प्राचार्य मनचंदा ने स्कूल की स्वीप एक्टिविटी की नोडल सुदेश मैडम का विशेष रूप से उत्साहवर्धन करते हुए आभार व्यक्त किया।