फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर Delhi Assembly Elections 2025 में बीजेपी की प्रचड़ समर्थकों के बीच मिठाई बांटी और कायकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ थाम कर अपना विश्वास भाजपा में जता दिया है।
राज्यमंत्री मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अब दिल्ली का विकास डबल इंजन की सरकार करेगी। नागर ने कहा कि दिल्ली चुनाव में पहले दिन से जनता के रुझान आ रहे थे कि वह कमल के निशान को चुनकर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने हर संभव प्रयास कर जनता को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने कहा कि हम मोदी जी के साथ हैं और नतीजा आज सबके सामने है।
दिल्ली में स्पष्ट बहुमत की भाजपा की सरकार बनने जा रही है जो कि दिल्ली के प्यार का प्रतिफल है। राजेश नागर के निवास पर समर्थक ढोल की थाप पर घंटों नाचते रहे। उन्होंने खुशी में मंत्री राजेश नागर को कंधों पर उठा लिया। राजेश नागर ने कहा कि जनता ने केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार के मॉडल को नकार कर मोदीजी की गारंटी में विश्वास जताकर बता दिया है कि वह देश की राजधानी को वर्ल्ड क्लास शहर बनाना चाहते हैं न कि झूठों के सरदार का गढ़।
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता का आदेश हमें मिल गया है अब केवल दिल्ली के विकास की बात होगी। उन्होंने कहा कि इस जीत में उन असंख्य कार्यकर्ताओं का भी बड़ा योगदान है जिन्होंने इस दिन के लिए अपने दिन रात एक कर दिए।