[gtranslate]

Chief Minister Manohar Lal ने सामाजिक कार्य हेतु गांव को सुपुर्द किया अपना पैतृक घर

करीब दो सौ गज के इस मकान में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा के Chief Minister Manohar Lal ने रोहतक जिला के गांव बनियानी में स्थित अपने मकान को सामाजिक कार्य हेतु गांव को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री रोहतक से भिवानी जाते समय अपने गांव बनियानी पहुंचे और अपने पैतृक घर पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष सामाजिक कार्य के लिए अपने मकान को गांव के सुपुर्द करने का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव का ग्रामीणों ने जोरदार तालियां बजाकर व नारे लगाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गांव उनके लिए दर्शनीय है, क्योंकि उनका बचपन यहां बीता है और पढ़ाई भी यहीं पर रहकर की है। उन्होंने कहा कि यह मकान उनके माता-पिता की निशानी है, जो उन्होंने उनके नाम किया था। उन्होंने कहा कि यह घर आज वे गांव को सुपुर्द कर रहे हैं।

उन्होंने अपने मकान के साथ लगते चाचा के बेटे के मकान को भी गांव को सौंप दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दोनों घरों को मिलाकर यह लगभग 200 गज का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इस मकान में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। ई-लाइब्रेरी में कंप्यूटर के अलावा किताबें उपलब्ध करवाई जाएगी। बुजुर्गों की रुचि के मुताबिक भी यहां किताबें आदि सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मकान का सदुपयोग हो, बच्चे यहां बैठकर पढ़े-लिखे और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उद्देश्य से गांव की समिति का गठन किया जाएगा, जो इसकी पूरी देखरेख करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी रोड से मोखरा रोड तक बनियानी माइनर के साथ सडक़ निर्माण के प्रस्ताव को लेकर संबंधित किसानों से चर्चा भी की।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version