[gtranslate]

CM Flying Squad की टीम ने ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद बेचने वालों पर की छापेमारी

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर CM Flying Squad ने बल्लबगढ़ शहर में स्थानीय किराना स्टोर पर नकली पतंजलि के उत्पाद बेचने के शक पर छापेमारी की। उड़न दस्ते को पतंजलि के नकली घी और अन्य खाद्य वस्तुएं बेचने की सुचना प्राप्त हुई थी। इस छापेमारी में फरीदाबाद मुख्यमंत्री उडनदस्ते के डीएसपी मनीष सहगल, सब इसंपेक्टर सतबीर सिंह, राजेंदर कुमार, व् सिपाही राजीव शामिल रहे।

इस कार्यवाही में पतंजलि की तरफ से नकली सामान की जाँच करने के लिए अधिकृत कम्पनी के अधिकारी मुकेश व् खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सचिन भी मौजूद रहे। जाँच के दौरान टीम ने किराना स्टोर पर मिल्कफुड व पंताजलि कम्पनी के नाम के देशी घी के डिब्बे मिले जिनमे मिल्क फूड कंपनी का देसी घी पड़ताल पर ठीक पाया गया व पंताजलि मार्का का देशी घी नकली नकली प्रतीत हुआ।

जाँच के दौरान फ़ूड सेफ्टी अधिकारी सचिन ने मिल्कफुड व पंताजलि देशी घी के डिब्बो का एक एक सैम्पल लिया। घी की पैकिंग को पुष्टि के लिए पतंजलि में भेजा गया, जवाब ने इसके नकली होने की पुष्टि के बाद आगे की कार्यवाही की गई। किराना स्टोर के पतंजलि के 154 डिब्बे बरामद किये गए जो की उन डिब्बो पर अंकित बैच नम्बर, डिब्बे की पैंकिग,व डिब्बे पर की गई प्रिंटिग से यह स्पष्ट हो गया की ये पतंजलि के नहीं हैं।

पुलिस ने पतंजलि के अधिकृत कंपनी के अधिकारी मुकेश की शिकायत पर अलग अलग धाराओं में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उड़न दस्ते की टीम ने इसी किराना स्टोर से नस्ले कम्पनी की नेस्कैफे मार्का की कॉफी के पैकेट/पाउच को भी सैंपल के रूप में लिया और नस्ले कंपनी को इसकी सूचना दे दी गई। जिसपर सोमवार तक नस्ले की और से उनके अधिकारी इसकी पुष्टि करेंगे उसके बाद इसकी भी अमल में लाया जायेगा।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि आम आदमी की रसोई में पहुंचने वाले खाद्य पदार्थ जो विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद पहुँच रहे हैं। कुछ गलत लोग इनकी कॉपी करके स्थानीय मार्केट में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बेच रहे है। लेकिन इन मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों से गंभीर बीमारिया होती है, इसलिए इनपर छापेमारी कर कानूनी कार्यवाही की जाये।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content