[gtranslate]

मुख्यमंत्री ने मैराथन के ट्रैक पर पहुंच कर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। मुख्यमंत्री समाज को सार्थक संदेश देने वाले आयोजनों में स्वयं किस प्रकार सहभागी बनते हैं। इसका अद्भुत नजारा फरीदाबाद हॉफ मैराथन में देखने को मिला। मैराथन की 10 किलोमीटर श्रेणी व 5 किलोमीटर फन रन की श्रेणी में शामिल हजारों प्रतिभागियों को फ्लैग ऑफ करने उपरान्त मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं खुली में जीप में सवार होकर मैराथन ट्रैक पर पहुँचे व दौड़ रहे धावकों का उत्साहवर्धन किया।

Faridabad Half Marathon मुख्यमंत्री ने ट्रैक पर पहुंच कर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह

 

बरसात के बावजूद फरीदाबाद की हॉफ मैराथन में उमड़ा जनसमूह :

रविवार की सुबह बारिश के बावजूद सूरजकुंड परिसर से आयोजित हॉफ मैराथन में प्रतिभागियों में अपार उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से मैराथन को लेकर किए गए पुख्ता इंतजामों ने धावकों के जोश को और ज्यादा बढ़ा दिया। इस मैराथन की अलग-अलग श्रेणियों में 50 हजार से अधिक धावकों की भागीदारी रही वहीं 15 से 20 हजार लोग इवेंट से जुड़े अलग-अलग आयोजनों में नजर आए।

बॉक्सर पद्म भूषण अवार्डी मेरी कॉम और अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर ने बढ़ाया उत्साह :

हॉफ मैराथन में बॉक्सर पदम भूषण अवार्डी मेरी कॉम और अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर ने भी मंच से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। खिलाड़ी मैरीकॉम ने कहा कि युवाओं को लक्ष्य लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। कठिन संघर्ष से ही सफलता की राह आसान होती है,यह सब आपकी मेहनत से संभव हो सकता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

90 साल की शंकरी देवी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत :

सूरजकुंड में आयोजित हॉफ मैराथन में 5 किलोमीटर की रन फॉर फन मैराथन में 90 साल की शंकरी देवी ने भागीदारी निभाते हुए अपनी स्वस्थ जीवन शैली का प्रमाण दिया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रतिभागी बुजुर्ग महिला शंकरी देवी को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि युवा जोश का जज्बा उम्र के सामने आड़े नहीं आता और बुजुर्ग शंकरी देवी ने 5 किलोमीटर की दूरी तय कर यह प्रमाणित भी किया है।

मैराथन के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

पुरुष वर्ग के हॉफ मैराथन में रवि गुलिया ने पहला स्थान प्राप्त हसिल करते हुए 1 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रशांत चौधरी को 75 हजार का ईनाम मिला। इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर अजय कुमार रहे जिन्हें मुख्यमंत्री ने 50 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं महिला वर्ग में भी धावकों ने अपना जोर दिखाया।

हॉफ मैराथन में यूथोपिया मूल की निवासी फुलासा चलतु  ने प्रथम स्थान हासिल कर 1 लाख रुपये का ईनाम अपने नाम किया। इसी श्रेणी में सोनिका और मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 75 हजार व 50 हजार पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं 10 किलोमीटर की श्रेणी में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाने वालों में पुरुष वर्ग में अभिषेक पहले,प्रदीप दूसरे व अश्विन तीसरे स्थान पर रहे।

इसी कैटिगरी में महिला वर्ग में रिमा पटेल,रूबि व पूजा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पेशल कैटेगरी के तहत विजेता रहे दिव्यांग अनिल को 10 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content