एनआईटी बस स्टैंड से नीलम चौक तक जगह जगह खुली गर्म कपड़ों की दुकानें
नीलम चौक, बीके चौक, एनआईटी सहित जगह-जगह मूंगफली ओर गजक की दुकानों पर लगी लोगों की भीड़
फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच फरीदाबाद में मूंगफली, गजक और गर्म कपड़ों का बाजार पूरी तरह गर्म नजर आ रहा है। तापमान में लगातार गिरावट और घने कोहरे के कारण लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्तुओं की खरीदारी में जुटे हैं। इसका सीधा असर शहर के प्रमुख बाजारों में देखने को मिल रहा है, जहां सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।

नीलम चौक, बीके चौक, एनआईटी एक, दो, तीन और पांच सहित कई इलाकों में जगह-जगह मूंगफली और गजक की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है। ठंड में गर्मागरम मूंगफली और देसी गजक का स्वाद लोगों को खासा लुभा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ठंड ज्यादा पड़ने से बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है। खासकर शाम के समय परिवार और युवा वर्ग मूंगफली व गजक खरीदते नजर आ रहे हैं।
एनआईटी बस स्टैंड से नीलम चौक तक सड़क किनारे और बाजारों में गर्म कपड़ों की अस्थायी दुकानों की कतारें लगी हुई हैं। यहां स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, दस्ताने और ऊनी मोजे जमकर बिक रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार, सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा होने के कारण लोग बिना ज्यादा मोलभाव किए जरूरत के कपड़े खरीद रहे हैं। मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ते दामों पर उपलब्ध गर्म कपड़े खास आकर्षण बने हुए हैं।
बल्लभगढ़ और ग्रेटर फरीदाबाद में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। वहां के बाजारों में भी गर्म कपड़ों और ठंड से जुड़ी वस्तुओं की मांग तेजी से बढ़ी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ऊनी कपड़ों की खरीदारी ज्यादा हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बिक्री सामान्य दिनों के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई है।
ग्राहकों का कहना है कि लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बाजारों में आसानी से उपलब्ध गर्म कपड़े और पारंपरिक शीतकालीन खाद्य पदार्थ लोगों को राहत दे रहे हैं। वहीं, मूंगफली और गजक विक्रेताओं का मानना है कि अगर ठंड का यह दौर कुछ दिन और बना रहा तो उनकी बिक्री में और बढ़ोतरी होगी।
कुल मिलाकर, कड़ाके की ठंड ने भले ही लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया हो, लेकिन इसी ठंड ने फरीदाबाद के बाजारों में रौनक ला दी है। गर्म कपड़े और सर्दियों के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ इन दिनों लोगों की पहली जरूरत और पसंद बने हुए हैं।
