पलवल, (सरूप सिंह)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की बोर्ड कक्षाओं (Board Examination Haryana) के परीक्षाओं के अंतर्गत परीक्षा केंद्र-33 के पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित की गई है, जिसके लिए कड़े से कड़े कदम उठाये जायेंगे।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं, जिन्हें नकल रहित करवाना ही उनका ध्येय है। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं तथा कदम उठाये जा रहे हैं। किसी भी स्थिति में नकल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
मौलिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर एडमिन कमल प्रीत कौर ने पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा को निलंबित कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि इसी केंद्र पर ड्यूटी पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक और स्कूल प्रिंसिपल के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि यदि नकल करने व करवाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उपायुक्त ने सभी परीक्षा परिवेक्षकों को चेताते हुए कहा की किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे रविवार 2 मार्च को स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक लेकर नकल रहित परीक्षाओं को सुनिश्चित करें। एसएमसी के सभी सदस्य परीक्षाओं को नकल रहित करवाने में पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे।