भाजपा विधायक ने उठाई, हरियाणा में लिव इन को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग

चंडीगढ़, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हरियाणा में भी उत्तराखंड की तर्ज़ पर live-in relationships पर कानून बनाने की मांग उठने लगी है। विधानसभा सत्र में भारतीय जनता पार्टी के रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण यादव ने इसके लिए कड़े नियम और जरूरी रजिस्ट्रेशन की सरकार से मांग की है। यादव का कहना है की इस प्रकार के सम्बन्ध समाज को गलत दिशा में ले जा रहे हैं, और कई बार इनका महिलाओं द्वारा दुरूपयोग की भी शिकायतें आती है। ऐसे में सरकार के पास इनका पूरा रिकॉर्ड होना जरूरी है। विधायक लक्ष्मण यादव ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर कानून लाने की मांग करने की बात कही।

साथ ही हरियाणा की खाप पंचायतें भी लिव इन रिलेशनशिप का विरोध कर रही हैं। खाप प्रतिनिधि भी लिव-इन को समाज की जड़ों को कमजोर करने वाली ‘बीमारी’ बताते हैं और इसे पूरी तरह प्रतिबंधित करने या जड़ से खत्म करने की मांग कर रहे हैं। वे पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक संरचना की रक्षा के लिए एकजुट हैं। यदि सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो खापें बड़ा सामाजिक आंदोलन और प्रदेशव्यापी कार्रवाई करने की चेतावनी दे रही हैं।

गौरतलब है कि खाप पंचायतें पहले भी लिव-इन, समगोत्र विवाह और लव मैरिज जैसे मुद्दों पर सरकार से संशोधन की मांग कर चुकी हैं। शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे के उठने से एक बार फिर बहस तेज हो गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कानून नहीं बना है। समाजशास्त्रियों का मानना है कि यह मुद्दा परंपरा और आधुनिकता के बीच टकराव को दर्शाता है। आने वाले दिनों में खापों की रणनीति और सरकार का रुख इस पर निर्णायक होगा।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version