[gtranslate]

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया Vanvasi Kalyan Ashram भवन का लोकार्पण

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय सेक्टर-65 में Vanvasi Kalyan Ashram छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। शर्मा ने कहा की इस भवन में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चे विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगे। इस छात्रावास में भारत के नॉर्थ ईस्ट के जरूरतमंद कॉलेज के छात्र रह सकेंगे और हरियाणा की संस्कृति का भी ज्ञान ले सकेगे। इस भवन में रहकर पढ़ाई करने वाले जरूरतमंद छात्र बिना किसी चार्ज के रह सकेगे।

cabinet minister moolchand sharma ने वनवासी कल्याण आश्रम के सभी पदाधिकारियों को बल्लभगढ़ के सेक्टर 65 में बनाए गए नए छात्रावास के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की पूरा भारत एक है और जब इस छात्रावास में देश के नॉर्थ ईस्ट इलाके के बच्चे रहेंगे तो उनको हरियाणा की संस्कृति से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बता दें कि बनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा ने भिवानी के बाद सेक्टर 65 में अपना दूसरा छात्रावास भवन बनाया है।

इस दौरान मूलचंद शर्मा और एमडी Indo Autotech Limited के एमडी आनंद जैन व वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं यह वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा का दूसरा छात्रावास है। पहला भवन भिवानी में चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से आए अखिल भारतीय महामंत्री वनवासी कल्याण आश्रम के मुख्य वक्ता योगेश बापट ने बताया की वनवासी कल्याण आश्रम में कॉलेज स्तर की पढ़ाई करने वाले जरूरतमंद छात्रों को रखा जाएगा। ताकि उनके भविष्य में पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न आए।

यह भवन पूरा सेंट्रल एसी बनाया गया है। जहां वनवासी कल्याण आश्रम पूरे देश में ऐसे भवन बना चुका है और जरूरतमंद बच्चों को रखा जाता है। इसके अलावा प्रदेश के इस भवन में 50 छात्र रह सकेंगे। इस अवसर पर भीम सेन जैन,एके सिंह, ओ पी सहगल, बंसीलाल कत्याल,दीपक कपिल, विजय कुमार राकेश, जयभगवान, अरविंद, सुरेंद्र शर्मा और कल्याण आश्रम के प्रधान रामबाबू सिंघल सहित बनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े शहर और अन्य प्रदेशों से कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version