तिगांव विधानसभा में नगर निगम चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी की हुई बैठक

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। नगर निगम चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी की फरीदाबाद जिला इकाई ने तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में तिगांव विधानसभा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया व तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अमर नर्वत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर तिगांव विधानसभा हल्का मीटिंग में शामिल कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर व महाराणा प्रताप जी का चित्र भेट कर जोरदार स्वागत किया।

करीब एक घंटे से ज्याद चली मीटिंग में नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमे कौन से वार्ड से कौन मजबूत उम्मीदवार हो सकता है। किसका कितना जनाधार जनता के बीच है या फिर किस वार्ड से पार्टी कार्यकर्ता सबसे मजबूत प्रत्याशी हो सकता है इस पर चर्च हुई इस मौके जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने अपने संबोधन में कहा की हमारे द्वारा लगभग सभी वार्डों के लिए उम्मीदवार चिन्हित किए जा चुके। चुनाव, पार्टी के दिशा-निर्देश अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा।

सभी पार्टी कार्यकर्ता कमर कस ले चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सरकार द्वारा जनहित कार्यों को आप पब्लिक तक पहुंचने के लिए प्रचार प्रसार करे। डिप्टी सीएम गुरुग्राम ,मानेसर और फरीदाबाद के नगर निगम चुनावों पर नज़र बनाए हुए है। इस मीटिंग में तिगांव विधानसभा अध्यक्ष अमर नर्वत ने आएं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मीटिंग में आने पर धन्यवाद किया मीटिंग में रविंद्र पराशर, प्रदीप चौधरी, गगन सिसोदिया,जीत सिंह, जय प्रकाश चौधरी, गगन अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version