विधायक नीरज शर्मा ने बजट सत्र पर बोलते हुए सरकार को कहा कि इस बजट में गुडगांव-फरीदाबाद मेट्रो के लिए एक रूपया भी नही दिया, जो कि बहुत शर्मनाक है। मुख्यमंत्री ने खुद धोषण की है कि फरीदाबाद को गुडगांव से मेट्रो रेल के माध्यम से जोडा जाएगा फिर उसके बाद भी बजट में इसको नही रखा गया। साथ ही नीरज शर्मा ने सैन समाज को 1094 वगर्गज जमीन मुफ्त या ब्याज मुक्त किस्तों में देने की भी मांग रखी।

ईबीपीजी नियुक्ति को लेकर बोले विधायक नीरज शर्मा।
विधायक नीरज शर्मा मुख्यमंत्री जी को याद करवाया की उनके द्धारा भगवान परशुराम महाकुंभ कार्यक्रम करनाल में दिनांक 11 दिसंबर 2022 को पूरे समाज के सामने आश्वाशन दिया गया था कि जिन 343 बच्चों की ज्वाईनिंग अभी तक नही हुई। उनकी ज्वाईनिंग जल्द से जल्द करवाई जाएगी। विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री जी से कहा की अपने आवश्वासन को जल्द से जल्द पूरा कर ईबीपीजी के बच्चो को नियुक्ति दी जांए।
ऐसा तोहफा नहीं चाहिए
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके क्षेत्र के गांव पाली में कूड़ा निस्तारण या डंपिंग केंद्र नहीं चाहिए क्योंकि सरकार क्षेत्र के विकास पर तो राशि खर्च कर नहीं है बल्कि बंधवाड़ी की तरह आबोहवा को और खराब करने पर तुली है।
बल्लभगढ सोहना टोल रोड पर नियमो एंव शर्तो को पूरा करवाए सरकार।
भष्टाचार पर सरकार को धेरते हुए कहा की प्रदेश में भष्टाचारियों के हौसले इतने बुंलद हो रहे है कि अब आईएएस अधिकारियों से रिश्वत मांगी जा रही है। आईएएस अधिकारी अनिता यादव से पैसे मांगने वाले अधिकारी की सारी बातचीत सदन में प्रस्तुत की।
एचएसआईडीसी अधिकारी विकास चौधरी की गिरफ्तारी पर बोले विधायक नीरज शर्मा।
तीन-2 बार भष्टाचार में सलिंप्त अधिकारी को बार-2 फरीदाबाद में लाता कौन है सदन को जानकारी दी जांए। सरकार कम से कम ऐसा तो कोई मापदंड तय कर दे ताकि जो अधिकारी जिस जिले मे भष्टाचार में पकडा जाए उसको उस जिले में कम से कम ना लगाया जांए।
