फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने आज आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव के लिए पूरी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को गर्मी में जलापूर्ति निर्धारित शेड्यूल अनुसार मिले इसके लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
DC Vikram (IAS) File Photo
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, के अधिकारियों के साथ गर्मी व हीट वेव का रबी फसलों की उपज पर प्रभाव सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करने, ग्रीष्मकालीन फसलों पर मौसम की स्थिति के प्रभाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों बारे जागरूक करने के आदेश दिए।
उन्होंने वन और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को आरक्षित व संरक्षित वनों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने, वन्यजीवों के लिए पीने के पानी जैसे तालाबों/जल निकायों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आरक्षित वनों में जल की कमी का सामना कर रहे मानव आवासों में जल की व्यवस्था करने सहित अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए।