चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें पंचायत विभाग के अधिकारी: कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी चुने हुए जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर आम जन के हित के लिए कार्य करें। पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति को भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण आँचल में विकास के कार्यों के लिए सरकार के पास धनराशी की कोई कमी नहीं है।

चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं। जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों में कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आज सोमवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में जिला के विभिन्न गाँवों के सरपंचो व पंचायत विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

बैठक में जिला के विभिन्न गाँवों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सरपंचों द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष गाँवों की साफ़-सफाई, गलियों व सड़कों के निर्माण कार्य, जल निकासी जैसी अन्य समस्याएं रखी गयी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारीयों को जल्द-से-जल्द इन समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए। बैठक में आए सरपंचों ने कहा कि हम सरकार के साथ मिलकर आमजन के हित के लिए कार्य करने के लिए तैयार हैं।

इसपर बैठक में उपस्थित उपायुक्त विक्रम ने कहा कहा कि जनप्रतिनिधियों की सभी समस्याओं के समाधान किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की हर संभव सहायता की जाएगी तथा सभी सरपंचों के लिए पंचायत विभाग द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें उन्हें विभिन्न कार्यों के लिए तकनिकी जानकारी व प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ सुमन भांकर, डीडीपीओ राकेश मोर, बीडीपीओ अजीत कुमार, एक्सईएन गजेंदर सिंह, बद्रोला गाँव के सरपंच जैविंदर, सहुपुरा खादर के सरपंच तारा चंद, कबूलपुर बांगर के सरपंच जगत सिंह, गाँव जुनैड़ा से सरपंच योगेंद्र कुमार, चांदपुर गाँव से सरपंच सूरजपाल भूरा, सिकरोना गाँव से सरपंच गुरुदत्त पंडित, बहादुरपुर गाँव से सरपंच रविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version