होली व धूलेंडी त्यौहार के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

पलवल, (सरूप सिंह)। जिलाधीश नेहा सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 22(।) और 23(॥) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आगामी 07 व 08 मार्च 2023 को होली व धूलेंडी त्यौहार के दौरान जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत विभिन्न अधिकारियों को क्षेत्र अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार थाना सदर क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग पलवल के उपमंडल अभियंता रियाज अहमद, थाना गदपुरी क्षेत्र के लिए जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक, शहर थाना पलवल क्षेत्र के लिए जिला सांख्यिकी अधिकारी संजय गुप्ता, थाना कैंप-लघु सचिवालय पलवल-गुर्जर धर्मशाला क्षेत्र के लिए प्लानिंग अधिकारी मनोज कुमार,

थाना चांदहट क्षेत्र के लिए आबकारी एवं कराधान अधिकारी रणधीर सिंह, मुडकटी थाना क्षेत्र के लिए नगर परिषद होडल के पालिका अभियंता डालचंद, थाना हथीन क्षेत्र के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के उपमंडल अभियंता समीम अहमद, थाना क्षेत्र बहीन के लिए बहीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, थाना क्षेत्र उटावड क्षेत्र के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम होडल के उपमंडल अभियंता प्रवीण कुमार,

थाना क्षेत्र हसनपुर क्षेत्र के लिए होडल के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश, थाना होडल व करमन बॉर्डर क्षेत्र के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम होडल के उपमंडल अभियंता रविंद्र कुमार, पलवल डिवीजन ट्रैफिक मैनेजमेंट क्षेत्र के लिए कृषि विभाग पलवल के एएई अमीन, होडल डिवीजन ट्रैफिक मैनेजमेंट क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग होडल के उपमंडल अभियंता लखन सिंह

और हथीन डिवीजन ट्रैफिक मैनेजमेंट क्षेत्र के लिए नगर पालिका हथीन के पालिका अभियंता संजय कुमार उप्पल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में निहित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। इस दौरान एसडीएम पलवल, होडल तथा हथीन अपने-अपने उपमंडल क्षेत्र के सम्पूर्ण इंचार्ज रहेंगे।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version