[gtranslate]

विधायक सीमा त्रिखा ने स्थानीय नागरिको द्वारा कराया सडक़ के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। सोमवार को अंखिर गोल चक्कर से लेकर दिल्ली सूरजकुंड रोड गोल चक्कर तक की सडक़ का नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक सीमा त्रिखा की उपस्थिति में स्थानीय नागरिकों ने नारियल तोडक़र एवं लड्डू बांटकर किया। आपको बता दे कि सडक़ के नवनिर्माण कार्य में कुल लागत 21 करोड़ 38 लाख है। नवनिर्माण का कार्य लगभग 9 महीने में पूरा होगा और सडक़ की लंबाई 8.5 किलोमीटर है।

इस सडक़ के कार्य का शुभारंभ होने के अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया और स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर का विकास कार्यो के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सडक़ से हजारों आने जाने वाले लोगों का भला होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बड़खल विधानसभा में पिछले 8 वर्षों में विकास कार्य की गंगा बहती हुई विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि बड़खल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बड़खल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़खल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version