[gtranslate]

मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअली माध्यम से प्रदेश की 1882 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्ïघाटन

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुग्राम जिला से वर्चुअली माध्यम से प्रदेश की 1882 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्ïघाटन किया। इन विकास परियोजनाओं में जिला की लगभग 89 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण की गई पांच विकास परियोजनाएं भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के बजट का 34.5 प्रतिशत विकास परियोजनाओं पर खर्च किया जा रहा है।

जिला स्तर पर उद्ïघाटन समारोह आयोजन स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता तथा लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा इन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में वर्चुअली माध्यम से छठी बार हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्ïघाटन किया है। इन विकास परियोजनाओं में जिला रोहतक की 5 विकास परियोजनाएं भी शामिल है, जिनका आज लोकार्पण किया गया है।

स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य जारी है। कोविड संक्रमण काल के दौरान भी सरकार द्वारा विकास कार्यों की गति में कमी नहीं आने दी। सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा गतदिनों सडक़ों की मरम्मत के लिए लगभग एक सौ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिससे विभिन्न सडक़ों की मरम्मत करवाई जायेगी।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version