18 फरवरी को नामांकन पत्रों की होगी जांच, 19 फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे वापिस
2 मार्च 2025 को होगा मतदान, 12 मार्च को मतगणना समाप्ति के बाद चुनाव परिणाम होंगे घोषित
रोहतक, (सरूप सिंह)। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि Municipal Corporation Rohtak तथा Kalanaur Municipality के आम चुनाव के लिए 17 फरवरी नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। इस दिन सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। आगामी 2 मार्च को नगर निगम रोहतक व नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के तहत मतदान होगा तथा 12 मार्च को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।
निर्धारित अवधि तक प्राप्त नामांकन पत्रों की 18 फरवरी को सुबह साढे 11 बजे जांच की जाएगी तथा 19 फरवरी सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे तथा इन उम्मीदवारों की सूची चस्पा कर दी जाएगी तथा मतदान केंद्रों की सूची भी चस्पा की जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम अनुसार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा तथा 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। मतगणना संपन्न होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।