रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि स्थानीय आईएमटी स्थित केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा एमएसएमई तकनीकी सेंटर विद्यार्थियों की कैंपस प्लेसमेंट करवाकर रोजगार प्राप्त करने में मदद कर रहा है। तकनीकी केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंतिम वर्ष के 17 विद्यार्थियों का देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स एवं जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा चयन किया गया है।

सचिन गुप्ता ने गत दिनों एमएसएमई तकनीकी सेंटर का दौरा करने के दौरान अधिकारियों को बाजार की मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा कंपनियों में प्लेसमेंट करवाने बारे हिदायतें दी थी। चयनित सभी 17 विद्यार्थी एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाइमेकिंग तथा डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स पाठ्यक्रम में अंतिम वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
टाटा मोटर्स एवं जेबीएम ऑटो लिमिटेड द्वारा स्थानीय एमएसएमई तकनीकी सेंटर के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 17 युवाओं ने अपने उत्कृष्ट तकनीकी ज्ञान, व्यावहारिक कौशल, अनुशासन एवं कार्य क्षमता के आधार पर सफलता प्राप्त की है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सेंटर के एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाइमेकिंग के 14 विद्यार्थी व डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स पाठ्यक्रम के 3 विद्यार्थी चयनित हुए है।
चयनित एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाइमेकिंग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के दौरान टाटा मोटर्स एवं जेबीएम ऑटो लिमिटेड में ऑन द जॉब ट्रेनिंग का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ उद्योग में कार्य करते हुए वास्तविक उत्पादन प्रक्रियाओं का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, साथ ही कंपनी द्वारा निर्धारित मासिक स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा संस्थान में लें प्रवेश: नरेश जैन
एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के मुख्य प्रबंधक नरेश जैन ने युवाओं का आह्वान किया है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा बेहतर प्लेसमेंट, उद्योगों से प्रत्यक्ष जुड़ाव एवं सुरक्षित भविष्य के लिए संस्थान में प्रवेश लें। इस प्रशिक्षण केंद्र में एक माह से चार वर्ष अवधि के विभिन्न उद्योग आधारित कोर्स संचालित किए जा रहे है। आठवीं कक्षा व इससे अधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा इस केंद्र में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण के उपरांत तकनीकी सेंटर द्वारा युवाओं की विभिन्न उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने में पूरी मदद की जाती है।
