फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज एक दिवसीय Employment fair का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें लगभग 70 कंपनियों हिस्सा लिया। रोजगार मेले का आयोजन आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन, फरीदाबाद और डिविजनल रोजगार कार्यालय, फरीदाबाद के समन्वय और सहायता से किया गया।
इस कार्यक्रम में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. राजेश कुमार आहूजा, मंडल रोजगार अधिकारी योगेश कुमार और आरबी परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन के अधिकारी मौजूद थे। सभी विषयों के स्नातकों के लिए आयोजन रोजगार मेले युवाओं की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
मेले में 700 से अधिक छात्रों ने संभावित करियर अवसरों के लिए पंजीकरण कराया। कंपनियों द्वारा छात्रों को 3 लाख से 10 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मेले का अवलोकन किया तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने युवाओं से ऐसे अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा औद्योगिक मांग के बीच एक सेतु का काम करते है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने रोजगार संबंधी जरूरतों पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने उद्यमशीलता कौशल को भी निखारें। उन्होंने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की तथा भाग लेने वाली कंपनियों के प्रति आ