[gtranslate]

Administration Towards Village कार्यकम में एडीसी ने युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान

ग्रामीणों से गांव सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का किया आह्वान
गांव के चमन ऋषि आश्रम के पास तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार करने के लिए निर्देश
एडीसी नरेंद्र कुमार ने पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ गांव खरावड़ में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशानुसार प्रदेशभर में शुरू किए गए Administration Towards Village अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ में जिला के गांव खरावड़ का दौरा किया। उन्होंने यहां पर विकास कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से गांव के विकास में अपना भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने गांव को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए ग्रामवासियों से अपील की।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने गांव में स्कूल और ग्राम सचिवालय के पास में खाली पड़ी पंचायती जमीन का जायजा लिया और जमीन के बारे में जानकारी ली। एडीसी नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत स्टेडियम के मैदान और खाली जमीन का लेवल किया जाए ताकि युवाओं की अभ्यास करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो साथ ही उन्होंने यहां लाइब्रेरी और ओपन जिम का भी निरीक्षण किया।

बाबा चमन ऋषि आश्रम के पास तालाब को अमृत सरोवर के तहत लेने के दिए निर्देश
एडीसी ने पंचायत विभाग और ग्रामीणों के साथ में गांव में बाबा चमन ऋषि आश्रम के पास तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की इस तालाब का अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे तालाब का जीर्णोद्धार होने पर बोटिंग भी शुरू की जाए, इससे पंचायत की आमदनी बढ़ने के साथ- साथ गांव की सुंदरता भी बढ़ेगी।

गोवर्धन प्रोजेक्ट से गांव में कनेक्शन लेने के लिए निर्देश
एडीसी नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ में यहां पर गोवर्धन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और गोबर से खाद से गैस बना रहे प्लांट को बारीकी से देखा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में चिह्नित किए गए 51 घरों में जल्द से जल्द गोवर्धन प्रोजेक्ट से गैस के कनेक्शन दें ताकि गांव में गैस का खर्चा कम हो। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों ने एडीसी को बताया कि गोवर्धन प्रोजेक्ट से गांव की बाबा टहलनाथ गौशाला में दो महीने पहले ही गैस कनेक्शन दिए जा चुका है।

गांव को सुंदर बनाए रखने का किया आह्वान
एडीसी नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के साथ गांव में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। इससे गांव की शोभा और अधिक बढ़ती है। गांव की सफाई रखने में सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। सरकार और प्रशासन द्वारा विकास कार्यों के साथ-साथ गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पूरा जोर दिया जा रहा है।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *