फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहिम के तहत उपायुक्त विक्रम सिंह एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन सेक्टर 12, फरीदाबाद में जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और अनंत सद्भावना ट्रस्ट फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर 60 तपेदिक (TB) के मरीजो को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनंत सद्भावना ट्रस्ट के प्रधान डॉ उदयवीर सिंह ने शिरकत की । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री का सपना है कि वर्ष 2025 तक भारतवर्ष को टीबी मुक्त बनाना है तथा प्रधानमंत्री मोदी के सपने को सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकता है अतः इस मुहिम को सार्थक करते हुए फरीदाबाद की स्वयंसेवी संस्था अहम भूमिका निभा रही है।
उन्होंने जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहिम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जब भी टी बी के रोगियों के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम करेगी तो अनंत सद्भावना ट्रस्ट फरीदाबाद सदैव अपना सहयोग देगा।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पैटर्न जिला रेडक्रॉस सोसायटी अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार लेने पर बल दिया तथा खाने में उन फल और सब्जियों को शामिल करें जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए।
कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम सैनी ने बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation