पलवल, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। हाथ में तिरंगा थामे, वंदे मातरम के जयकारों के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस पर हजारों युवा, महिला व बुजुर्गों ने Run for Unity में हिस्सा लिया। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल से रवाना किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान युगों-युगों तक याद रहेगा। राष्ट्र के प्रति उनके असाधारण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
सरदार पटेल ने जिस तरह 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी इस अप्रतिम उपलब्धि के कारण ही उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा गया। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वल्लभभाई पटेल के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित है।
वहीं प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अग्रसर है। देश और प्रदेश आज लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल को आगे बढाने और विकसित बनाने की दिशा में कार्य निरंतर जारी है। राज्यमंत्री ने उपस्थिति को रन फॉर यूनिटी की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने जिला वासियों को दीपों के पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
राज्यमंत्री व अधिकारियों ने भी लगाई दौड़
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम और जिला के अधिकारियों ने भी नागरिकों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से पुराना सोहना मोड, मीनार गेट, कमेटी चौक होते हुए सेक्टर-2 के सामुदायिक भवन तक दौड़ लगाई। सेक्टर-2 सामुदायिक भवन तक लगभग 4 किलोमीटर की इस रन फॉर यूनिटी में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रदेश के राज्य मंत्री गौरव गौतम ने समारोह स्थल के समापन स्थल पर सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान समापन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation