Israeli airstrike on lebnon: इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने के लिए उसके अड्डे पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किये हैं। बताया जा रहा है की इन हवाई हमलों में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट का कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल मारे गए हैं। नेतन्याहू ने इससे पहले यूएन में अपने वक्तवय में हिजबुल्लाह को खत्म करने की बात कही थी, जो इजरायल ने सच कर दिखाई।
इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह संगठन के हेडक्वार्टर पर जोरदार हवाई हमले किए। इजरायल बुरी तरह हिजबुल्लाह पर टूट पड़ा है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएन में कसम खाई कि वे हिजबुल्लाह संगठन को खत्म करके ही दम लेंगे। इसी बीच हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हमले लगातार हमले जारी हैं।
जानकारी के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इजरायली समाचार चैनल ने दावा किया है कि इस हमले में नरसल्लाह की बेटी जैनब की मौत हो गई।
हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हैवी गाइडेड बम गिराए
शुक्रवार देर शाम बेरुत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइल ने हवाई हमला किया था। लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का हेडक्वार्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय से आग की लपटें उठने लगीं। पूरा हेडक्वार्टर धू धू करके जलने लगा। धुआं पूरे आसमान पर छा गया।
इजरायल ने ईरान और हमास को भी धमकाया
दरअसल, इजरायल ने हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्ला को निशाना बनाने के लिए यह वायुसेना का हमला किया था। हमले में कितने लोग मारे गए, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। उधर, यूएन में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया कि वे हिजबुल्लाह को खत्म करके ही दम लेंगे। साथ ही नेतन्याहू ने ईरान को भी नसीहत दे डाली और कहा कि वह किसी मुगालते में न रहे। उसका हर हिस्सा इजरायल की पहुंच में है। साथ ही हमास से समर्पण करने के लिए भी कहा।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation