राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विदेश दौरे पर सिंगापुर जाएंगे। आरजेडी अध्यक्ष गुरुवार सुबह अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में उनका रूटीन हेल्थ चेकअप होगा। इसके बाद वहां से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। सिंगापुर में भी उनका रूटीन चेकअप किया जाएगा। बता दें कि दिसंबर 2022 में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या अपने पति एवं बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी ने ही अपने पिता को किडनी दान कर नजीर पेश की थी। इसके बाद इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रोहिणी ने सक्रिय राजनीति में एंट्री भी की और सारण सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा। हालांकि, राजीव प्रताप रूडी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। चुनाव खत्म होने के बाद वे वापस सिंगापुर लौट गईं, लेकिन उन्होंने जल्द ही सारण आने की बात कही है।
5 दिसंबर 2022 को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। यह सर्जरी सफल हुई थी। इसके बाद कुछ महीनों तक लालू ने घर में ही रहकर आराम किया एवं डॉक्टरों की सलाह पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी। अब लालू यादव स्वस्थ हैं, हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें समय-समय पर रूटीन चेकअप की सलाह दी है। इसी सिलसिले में वे फिर से सिंगापुर जा रहे हैं।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation