फरीदाबाद: बता दें कि रोडरेज के मामले में गाड़ी चालक रोहित ने ऑटो चालक बंटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। अपराध शाखा डीएलएफ ने इस मामले में आरोपी रोहित निवासी नवादा को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में आगे जानकारी देते हुए बताया कि 01 अगस्त को ऑटो चालक बंटी नंगला चौक से जा रहा था। बंटी (32) का ऑटो व रोहित की गाडी की आपस में टक्कर होने पर दोनों पक्षो में कहा सुनी हुई थी इसी दौरान रोहित ने बंटी के साथ मार-पीट की थी जिससे बंटी बेहोश हो गया। आरोपी रोहित बंटी को घायल अवस्था में मौके पर छोडकर अपने नुकसान की भरपाई करवाने के लिए अनजान व्यक्ति से ऑटो चलवाकर अपने साथ ले गया था।
अपराध शाखा DLF की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान रोहित को एत्मादपुर पुल के पास से घटना में प्रयोग गाडी सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ऑटो एत्मादपुर के पास झाड़ियों में छुपा दिया था जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation