faridabad crime: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में एक नाबालिक को पहले ही अभिरक्षा में लिया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम समीर उर्फ सुच्चा (19) है जो मोतीहारी बिहार का रहने वाला है और फिलहाल अजय नगर फरीदाबाद में रह रहा है।

बता दें कि 18 जुलाई को पल्ला थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मृतक समीर (25) के पिता ने बताया कि उसका बेटा समीर 17 जुलाई दोपहर 2:30 बजे मोहर्रम देखने के लिए घर से निकला था जो घर नहीं आया। जिसपर उन्होंने समीर को फोन भी किया परंतु उसका कोई जवाब नहीं आया। इसके उपरांत 18 जुलाई को थाना पल्ला क्षेत्र में यमुना पुस्ता के पास कच्ची रोड पर एक शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान समीर के रूप में हुई। मृतक के सिर में चाकू से कई वार किए गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले में हत्या की धाराएं जोड़कर आरोपियों की तलाश की गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पल्ला पुलिस ने एक आरोपी नाबालिक को अभीरक्षा में लिया गया। इसके उपरांत क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर उर्फ सुच्चा को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पल्ला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक नाबालिक और भी शामिल है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे।

इन सभी का मोहित नाम लड़का भी दोस्त था, मोहित की कुछ समय पहले एक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। जो मृतक समीर, उस समय मोहित के अंतिम संस्कार में नहीं आया और मोहित की मृत्यु के बाद एक दिन अपने दोस्तों के साथ मोहित की किसी बात को लेकर हसने लगा। जिसपर आरोपी समीर तथा अन्य साथी समीर से नाराज थे. आरोपियों को लगा कि मोहित उनका दोस्त था लेकिन समीर मोहित की मृत्यु की बात पर हस रहा है। आरोपियों को लगा कि समीर ने मोहित को मरवाया है। इसी बात को लेकर आरोपी समीर से नाराज थे और उन्होंने समीर को मारने की योजना बनाई। मोहर्रम के दिन समीर को बहला फुसलाकर अपने साथ यमुना पुस्ता पर लेकर गए और चाकू से गोदकर समीर की हत्या कर दी। आरोपी समीर उर्फ सुच्चा के खिलाफ इससे पहले भी लूट और चोरी के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं जिनकी जांच जारी है। मामले में गहनता से पूछताछ और वारदात में प्रयोग चाकू बरामद करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ की जाएगी।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *