मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी 12 जुलाई को होने वाली है, जिसको लेकर अंबानी परिवार शादी के तैयारियों में लगा हुआ है। जहां बीते दिन नीता अंबानी ने सबसे पहले काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के चरणों में अपने बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहु राधिका मर्चेंट की शादी का निमंत्रण रखा। तो वहीं अब अनंत अंबानी भी अपने खास दोस्तों और मेहमानों को कार्ड बांटने में जुट गए हैं।
अजय के घर शादी का कार्ड लेकर पहुंचे अनंत
हाल ही में अनंत अंबानी अपनी शादी का कार्ड देने के लिए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के घर गए थे। अनंत के अजय देवगन के घर शिवशक्ति से बाहर आते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में अनंत हमेशा की तरह टाइट सिक्योरिटी के बीच अजय के घर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। अनंत का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
तीन दिन तक चलेगा अनंत-राधिका की शादी का जश्न
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होगी। जिसकी शुरूआत 12 जुलाई को शुभ विवाह से होगी। इसके बाद 13 जुलाई को होने वाले आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। उसी के साथ ड्रेस कोड की बात करें तो इस शानदार रॉयल शादी के लिए ‘इंडियन फॉर्मल’ ड्रेस कोड तय किया गया है, तो 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन के दिन लिए ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रखा गया है। वहीं शादी से पहले हाल ही में अनंत-राधिका के लिए क्रूज पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब तक सामने आ रही हैं।
NEWS SOURCE : indiatv
Author: Prime Haryana
Information with Confirmation