[gtranslate]

Green Expressway पर मोहना में कट न दिए जाने के विरोध में Kisan Sangharsh Samiti ने गुज्जर का पुतला फूंका

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। Kisan Sangharsh Samiti मोहना ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को फरीदाबाद के साहुपुरा से जेवर एयरपोर्ट से जोड़ते हुए बन रहे Green Expressway पर मोहना में कट न दिए जाने के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन में आज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के लोकसभा उमीदवार कृष्ण पाल गुज्जर की शव यात्रा निकाली। Kisan Sangharsh Samiti मोहना जेवर एयरपोर्ट के लिए बनने वाले ग्रीनस्प्रेस्स वे पर मोहना में उतार व् चढ़ाव के लिए पिछले पांच महीने से संघर्षरत है।

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

मई 2022 में मोहना आये तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने, Kisan Sangharsh Samiti की मांग को मंजूर करते हुए यहाँ मोहना में उतार व् चढ़ाव के लिए मंजूरी का आश्वासन दिया था। उस कार्यकर्म में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर समेत भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे। 3 मई को हुए इस कार्यकर्म के बाद Kisan Sangharsh Samiti मोहना के लोग कई बार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व् कृष्ण पाल गुज्जर से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

पुरे क्षेत्र को होगा लाभ

मीडिया को जारी प्रेस नोट में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह अटाली ने बताया की इस क्षेत्र में जेवर जाने वाले Green Expressway पर उतार व् चढ़ाव की सुविधा होने से बहुत लाभ होगा। उन्होंने बताया की इस यहाँ हरियाणा प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी अनाज मंडी है। कट होने से किसानो को फ़ायदा मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के लगभग 50 गांव इससे लाभवनवित होंगे, जिनको चिकित्सा सुविधा, शिक्षा व् रोजगार में फ़ायदा होगा।

ग्रामीणों ने किसी भी बीजेपी नेता की एंट्री पर लगाई रोक

आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए किसान संघर्ष समिति ने कड़ा रुख अपनाते हुए, क्षेत्र के किसी भी गांव में भाजपा नेताओं के घुसने पर रोक लगा दी है। साथ ही आज कृष्ण पाल गुज्जर का पुतला फूंका, जिसने भरी सांख्य में ग्रामीण मोजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा की जब तक मांग पूरी नहीं होगी ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह अटाली ने बताया की आगे की रणनीति 24 मार्च के बाद बनाई जाएगी।

आज धरना स्थल पर सर्वसम्मति से वीरेंद्र सिंह अटाली को सभा बनाया गया अध्यक्ष

किसान संघर्ष समिति ने कृष्णपाल गुर्जर पर पृथला विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की ग्रीन एक्सप्रेस वे पर उतार चढ़ाव के लिए उचित जगह पर ना देकर भाजपा बहुत बड़ी गलती कर रही है। कृष्ण पाल गुर्जर के प्रति रोष जताते हुए रोष यात्रा धरना स्थल से मोहना पुराना बस अड्डा होते हुए मोहना नया अड्डा पर कृष्णपाल गुर्जर का पुतला फूंकने के बाद समाप्त हुई।

ग्रामीणों ने कहा की वाले चुनाव में ऐसे ही उनके प्रति विरोध प्रकट करके हार का स्वाद चखायेगी। साथ ही साथ मौके पर एकत्र हुई क्षेत्र की सरदारी ने आगे भी इसी मजबूती से कृष्णपाल गुर्जर के प्रति रोष प्रकट करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वोट मांगने के लिए कृष्णपाल गुर्जर को नहीं आने दिया जाएगा और आगे हिंदू रीति रिवाज से 24 मार्च 2024 को कृष्णपाल गुर्जर के बारह ब्राह्मण भी कराए जाएंगे।

मौके पर कमेटी अध्य्क्ष ईश्वर नंबरदार मंच संचालक देवी सिंह लांबा समेत किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण व् मौजूद रहे

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *