Hailstorm से खराब फसलों के मुआवजे के लिए 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

रोहतक (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे hailstorm की वजह से नष्ट हुई फसलों का ब्यौरा की ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अवश्य दर्ज करवाएं। वैशाली सिंह लघु सचिवालय के सभागार में किसान प्रतिनिधियों से बातचीत कर रही थी। एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि के बाद जिला में अब तक 2723.26 एकड़ कृषि भूमि के लिए 774 किसानों ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रशन करवा दिया है।

ADC Vaishali SIngh

 

बाकि बचे किसानों से भी आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला जा चुका है और यह 15 मार्च तक खुला रहेगा। इसलिए किसान जल्द से जल्द पोर्टल पर नष्ट हुई फसलों का ब्यौरा दें। उन्होंने बताया कि किसान इस संबंध में अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसके अलावा किसान की सुविधा हेतु जिला की सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं जो किसान कॉमन सर्विस सेंटर पर नहीं जा सकते वे तहसील स्तर पर स्थापित किए गए हेल्प डेस्क पर जाकर भी अपने नुकसान का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं। एडीसी ने कहा कि नुकसान का आंकलन करने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है ताकि सही आंकड़े सरकार को भेजकर किसानों की क्षतिपूर्ति की जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य पंजीकरण करवाएं, क्योंकि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। वैशाली सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाने वालों का भी जिला प्रशासन द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया है। इसके मुआवजे हेतु बीमित किसान 72 घंटे के अंदर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज करवाने के लिए बीमित किसान का रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व बीमा पॉलिसी नंबर का होना जरूरी है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14447 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वैशाली सिंह ने किसान प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपनी जो मांगों का ज्ञापन सौंपा है उसे सरकार को भेज दिया जाएगा।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top