[gtranslate]

Haryana State Rural Livelihood Mission के तहत सम्पन हुआ 6 दिवसीय कोर्स

फरीदाबाद (सरूप सिंह)। Haryana State Rural Livelihood Mission की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अमरेंदर कौर के दिशा निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन में में इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट फरीदाबाद में Haryana State Rural Livelihood Mission, हरियाणा सरकार के अधीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए 6 दिवसीय आवासीय कोर्स चलाया गया। इसमें महिलाओ को सक्षम किया गया ताकि वो अपना जीवन यापन कर सकें।

Institute of Hotel Management Faridabad में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्या अतिथि सीइओ जिला परिषद् सतबीर मान, जिला पार्षद कुमारी श्वेत स्नेहा आमंत्रित रहे। कोर्स के दौरान विख्याता प्रदीप कुमार द्वारा केक, मिल्लेट्स, चाइनीज़ फ़ूड, साउथ इंडियन फ़ूड, छोले भठूरे, शाही पनीर, कढ़ाई पनीर विभिन विभिन प्रकार के व्यंजनों को पकाना तथा परोसना सिखाया गया।

साथ ही गर्मी के दिनों के लिए मॉकटेल्स, विभिन प्रकार के शेक एवं ठंडी लस्सी सिखाई गईI इस संस्थान में सभी को स्वयंसेवी बनाने के लिए ऐसे कई कोर्सेज चलाए जाते हैं जैसे की हुनर से रोज़गार कोर्स, स्किल सर्टिफिकेशन कोर्स, टूरिज्म अवेयरनेस प्रोग्राम संस्थान की प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. श्वेता कुमार ने कोर्स के सफलतापूर्वक समापन के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों की प्रशंसा की तथा उनको बधाई दी।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version
Skip to content