रोहतक, (प्राइम न्यूज़ ब्यूरो)। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और बीजेपी की अंदरखाने सेटिंग है। उन्होंने गृह मंत्री अमिट शाह के आरोपों के जवाब में कहा कि वे उनके अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां आपस में मिलकर ड्रामा कर रही हैं। भूपेंद्र हुड्डा जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अंदरखाने तो यहां तक चर्चा है कि अगर भूपेंद्र हुड्डा को कुछ सीट आ जाती हैं तो वे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे ही 2019 के चुनाव में जजपा ने भाजपा के खिलाफ वोट मांगा। प्रदेश के लोगों ने उनको 10 सीटें देकर विधानसभा में भेजा। लेकिन जजपा ने प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया और भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए। बिल्कुल वैसी ही तस्वीर दोबारा फिर उभर रही है।
प्रदेश के लोगों को शक है कि जिस तरीके से भूपेंद्र हुड्डा व्यवहार कर रहे हैं। वो अंदर ही अंदर कही भाजपा से तो नहीं मिले हुए। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को थ्री डी की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग इस बात को नहीं भूले हैं कि जब सोनिया गांधी एक तरफ खड़ी रह गई और भूपेंद्र हुड्डा पीएम मोदी से बातचीत करते नजर आए। लोगों को ये शक है यदि इनकी 8-10 सीटें आ गई तो कहीं ये भाजपा के साथ न चले जाएं।
उन्होंने कहा क्या भूपेंद्र हुड्डा की भ्रष्टाचार की फाइलें भाजपा के पास हैं, जिस वजह से भूपेंद्र हुड्डा भाजपा और पीएम मोदी पर सीधे तौर पर निशाना साधने से बचते हैं। पहले अमित शाह ने कांग्रेस को थ्री डी कहा, फिर भूपेंद्र हुड्डा ने अमित शाह को मित्र बताया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को फोर डी कहा। अनुराग ढांडा ने कहा कि ये थ्री डी और फोर डी का मामला नहीं है। इन दोनों पार्टियों का एक कॉमन डी है जोकि ड्रामा है।