मुक्केबाज तनीषा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे जीता स्वर्ण पदक

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर तनीषा लंबा ने 25 मई से 3 जून तक यूपी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। ग्रेटर नोएडा के एसबीएसपी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स में शुक्रवार को मैच में तनिषा ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत की आरजू को 52 से 54 किग्रा भार वर्ग में 5-0 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

तनिषा ने जीत का श्रेय माँ राजबाला व चाचा रविन्द्र व अपने कोच ओलंपियन बॉक्सर डीएसपी जय भगवान व अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ.राजीव गोदारा को दिया है। तनीषा लंबा के पिता का नाम जगबीर लंबा है और यह मुजेसर में रहती है। तनिषा के पिता का निधन वर्ष 2009 में कैंसर से हुआ था। पिता के निधन के बाद उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया । पिता के सपने को पूरा करने के लिए चाचा रवींद्र के कहने पर बॉक्सिंग चुनी।

तनीषा ने बॉक्सिंग कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ही की देखरेख में अभ्यास कर पंच मजबूत किए और अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सोना जीतकर जिले व् अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है। तनीषा लांबा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे पदक हासिल किए हैं व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2021 मे जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया था ।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version