उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने लगभग सभी जगह जीत दर्ज की है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही। लेकिन जंतर मंतर पर पहलवानो के आंदोलन और उसमे राकेश टिकैत समेत अन्य कई संस्थाओं के शामिल होने से सबकी नज़र बृजभूषण शरण सिंह के कैसरगंज लोकसभा सीट पर रही। गौर तलब है की महिला पहलवानो के आरोप लगाने के करीब दो महीने बाद बृजभूषण शरण सिंह को WFI के अध्यक्ष के तौर पर अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी।
UP Municipal Election Results 2023:
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने सभी दलों को पीछे छोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इन चुनावों में दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी रही. महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में घिरे बीजेपी नेता और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा। इसके बारे में जानते हैं, सिंह गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। उन पर देश के ओलम्पिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल चुके पहलवानो ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह का अपने क्षेत्र में अच्छा खासा सरूख है, इसलिए इस जिले की सीटों के नतीजों पर सबकी नजरें रही।
बृजभूषण शरण सिंह के क्षेत्र में हारी भारतीय जनता पार्टी
बृज भूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा में बीजेपी को हार को सामना करना पड़ा है। गोंडा नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार उजमा राशिद ने 3439 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं नवाबगंज नगर पालिका परिषद से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सतेंद्र सिंह जीते. कर्नलगंज नगर पालिका परिषद से बीजेपी प्रत्याशी राम लली ने 341 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि इस सीट पर सपा प्रत्याशी रजिया खातून को हार का मुंह देखना पड़ा.
मनकापुर, तरबगंज. खरगूपुर, बेलसर नगर में बीजेपी रही आगे
मनकापुर नगर पंचायत सीट पर बीजेपी के दुर्गेश सोनी ने जीत दर्ज की. परसपुर नगर पंचायत पर बीजेपी के बासुदेव सिंह ने जीत हासिल की. धानेपुर नगर पंचायत पर बीजेपी की उमा देवी विजयी रहीं. बेलसर नगर पंचायत सीट पर सपा उम्मीदवार सुशीला देवी की जीत हुई. खरगूपुर नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की ममता रस्तोगी ने जीत हासिल की. तरबगंज नगर पंचायत सीट पर बीजेपी के कमलेश पांडे ने जीत दर्ज की. कटरा नगर पंचायत सीट पर सपा की समा परवीन विजयी रहीं.