अपने जन्मदिन पर Vipul Goyal ने दिखाई ताकत, लोकसभा चुनाव लड़ने का जताया इरादा

फ़रीदाबाद, (सरूप सिंह)। सेक्टर 15 हुडा कम्युनिटी सेंटर में लोगो का भारी हुजूम पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के जन्मदिन पर अपने नेता को बधाई देने पहुंचा। पूर्व मंत्री के जन्मदिन पर सामुदायिक भवन के बाहर बधाई देने वालो की भीड़ लगी हुई थी। पूर्व मंत्री के जन्मदिवस पर भण्डारे के प्रसाद ओर हवन का आयोजन किया गया था जोकि हवन की पहली आहुति पटोदी से धर्म गुरु स्वामी धर्मदेव महाराज ने डलवाई।

सेक्टर 15 में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 18 से 20 हजार लोगों ने आकर विपुल गोयल को बधाई दी ।

फ़रीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं से नए ओर पूर्व सरपंचो के साथ साथ ब्लॉक समिति के सदस्यों। इसके अलावा विभिन्न जिला न्यायालयों के अधिवक्ता परिषद व् क्षेत्र से महिलाये भी बहुत अधिक संख्या में मौजूद रही। मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ दिन की शुरुआत करते हुए पूर्व मंत्री ने हवन में हिस्सा लिया ओर अपने क्षेत्र की लगभग 5 हजार से ज्यादा विधवा औरतो को साड़ियाँ उपहार स्वरूप भेंट की। इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सभी लोगो से मिलकर बधाई स्वीकार करते हुए लोगों के पहुँचने पर आभार जताया। इस मोके पर कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने उपहार स्वरूप साड़ियाँ प्राप्त करने के बाद पूर्व मंत्री को लम्बी उम्र के आशीर्वाद दिये। इस मोके पर आने वाले लोग आपस मे चर्चा करते सुने की विपुल गोयल सही मायने में 36 बिरादरी का नेता है जो सभी का मान सम्मान रखता है ।

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की पूरे फ़रीदाबाद क्षेत्र की जनता उनका अपना परिवार है। ओर वो सदा अपने तीज त्यौहार स्लम के लोगों के साथ मनाते आ रहे है ओर यही कारण है की लोग आज भी उन्हे अपने बच्चे ओर भाई की तरह इतना प्यार करते है। इसके अलावा लोकसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा की पार्टी संगठन निर्णय लेकर अगर उन्हे मोका देगा तो वो अवश्य लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

 

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version