सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के, खण्ड प्रचार कार्यकर्ता टेक सिंह रावत हुए सेवानिवृत्त

फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी नौकरी का अहम हिस्सा होता है। वह जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के खण्ड प्रचार कार्यकर्ता टेक सिंह रावत के सेवानिवृत्ति होने पर कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। डीआईपीआरओ सहित स्टाफ सदस्यों ने टेक सिंह रावत को भावभीनी सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी दी।

डीआईपीआरओ राकेश गौतम, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, संजय कुमार और अधीक्षक सुनीता देशवाल मोर ने विदाई समारोह में बीपीडब्लू टेक सिंह रावत का फूल माला व सम्मान की सूचक पगड़ी भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने टेक सिंह रावत को मिलनसार, नेक दिल इंसान व बेहतरीन कर्मचारी बताया और उनकी कार्यकुशलता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। वहीं सरकारी सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन अपनी सेवा से सेवानिवृत होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जब कोई अधिकारी या कर्मचारी नियुक्त होता है, उसकी सेवानिवृति का दिन भी उसी दिन निर्धारित हो जाता है।

बता दें कि बीपीडब्लू टेक सिंह रावत ने कहा कि अपने 34 साल 8 महीने के सरकारी सेवाकाल के दौरान उन्हें अपने अधिकारी और कर्मचारी साथियों का हर समय सहयोग मिला, जिसके लिए वे सदा ऋणी रहेंगी। अधिकारियों व कर्मचारियों को चाहिए कि वे निस्वार्थ भाव व निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उन्हें विभाग में रहते हुए डीआईपीआरओ सहित अन्य अधिकारी गण से बेहतरीन मार्गदर्शन मिला।

Prime Haryana
Author: Prime Haryana

Information with Confirmation

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us

Exit mobile version