फरीदाबाद, (सरूप सिंह)। श्री सनातन धर्म महावीर दल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1 में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा अंतर विद्यालय श्री राम चरित्र मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामफूल सिंह भाटी ने की। प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल, सोनी पब्लिक स्कूल व् जैन कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों बे बाज़ी मारी।

डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया ने उपस्थित प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के सभी पदाधिकारी एवं अधिकारियों का स्वागत किया। और उपस्थित सभी स्कूल के प्रधानाचार्यो को बच्चों में संस्कार जागृत करने हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। और भविष्य में इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
भाटिया ने कहा की स्कूलों में धार्मिक कार्यकर्म होने से बच्चे संस्कारी बनेगें और धार्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी और वे अपनी हर कार्यशैली में निपुण होने का भस्कर प्रयास करेंगे| इस प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 नं0 से कुमारी शमा ने प्रथम स्थान, शक्ति विद्या निकेतन से रोशनी वर्मा ने द्वितीय स्थान भारत पब्लिक स्कूल से गौरव ने तृतीय स्थान तथा नालंदा स्कूल 7डी से खुशी एवं गंगा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
